Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



अंबिकापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत संचालित पीईकेबी और पीसीबी कोल परियोजनाओं में स्थानीय बेरोजगार युवाओं की उपेक्षा और बाहरी राज्यों के लोगों को प्राथमिकता दिए जाने को लेकर साल्ही और परसा क्षेत्र में असंतोष तेज हो गया है। प्रभावित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने बीते शनिवार की शाम काे अदानी कंपनी से जुड़े ठेकेदार कंपनियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिला, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत साल्ही के सरपंच, सचिव, उपसरपंच, पंचगण, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य ने पीईकेब व पीसीबी कोल परियोजना के एमडीओ धारक अदानी कंपनी के अधीन कार्यरत ठेकेदार कंपनियों दुर्गा, अवतार सिंह कंपनी, केजेएस कंपनी सहित अन्य से प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देने की मांग की है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि साल्ही एवं परसा पंचायत के प्रभावित और आंशिक रूप से प्रभावित गांवों के युवा रोजगार के लिए भटकने को मजबूर हैं, जबकि झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से आए लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार दिया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि कोल परियोजनाओं के आने से उन्होंने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार की उम्मीद की थी, ताकि उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित हो सके। लेकिन वर्तमान हालात में स्थानीय युवाओं की अनदेखी से उनमें गहरी नाराज़गी है और उनके भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
ग्राम पंचायत साल्ही के जनप्रतिनिधियों ने इस संबंध में बीते शनिवार शाम काे सांकेतिक रूप से आवेदन पत्र सौंपकर अपनी मांग अदानी कंपनी और ठेकेदारों के समक्ष रखी है। साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार में नहीं लगाया गया, तो समस्त ग्रामीणों, युवाओं और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी अदानी कंपनी और शासन-प्रशासन की होगी।
इस मौके पर ग्राम पंचायत साल्ही के सरपंच, सचिव, उपसरपंच, समस्त पंचगण, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत परसा के सरपंच और पंचगण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह