कुपवाड़ा जिले के आवूरा इलाके में रात के समय लगी भयानक आग में एक रिहायशी घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया
कुपवाड़ा, 04 जनवरी (हि.स.)। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के आवूरा इलाके में रात के समय लगी भयानक आग में एक रिहायशी घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार यह घर अब्दुल गनी डार का था, जो डार मोहल्ला आवूरा के रहने वाले ग़ हसन डार का बेटा है
कुपवाड़ा जिले के आवूरा इलाके में रात के समय लगी भयानक आग में एक रिहायशी घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया


कुपवाड़ा, 04 जनवरी (हि.स.)।

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के आवूरा इलाके में रात के समय लगी भयानक आग में एक रिहायशी घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार यह घर अब्दुल गनी डार का था, जो डार मोहल्ला आवूरा के रहने वाले ग़ हसन डार का बेटा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग ने तेजी से पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया जिससे फायर और इमरजेंसी सर्विस के आग पर काबू पाने से पहले ही पूरा घर राख हो गया।

हालांकि इस घटना में किसी के मरने या घायल होने की खबर नहीं है लेकिन परिवार को भारी नुकसान हुआ है और घर का सारा सामान आग में जलकर खाक हो गया है। आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चला जबकि अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच चल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA