Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 04 जनवरी (हि.स.)। रविवार को स्थानीय वृद्ध आश्रम में एक व्यापक निःशुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आश्रम के सभी वृद्ध निवासियों, कर्मचारियों तथा आगंतुकों को आवश्यक चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। शिविर का उद्देश्य बुजुर्गों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कर समय पर उपचार सुनिश्चित करना रहा।
शिविर का नेतृत्व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जम्मू के कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील शर्मा ने किया। उनके साथ डॉ. वेंकटेश येल्लुपु, डॉ. आदित्य शर्मा सहित पैरामेडिकल स्टाफ और स्वयंसेवकों की एक समर्पित टीम भी मौजूद रही। चिकित्सकीय टीम ने आश्रम के दोनों ब्लॉकों का निरीक्षण किया, जिसमें आश्रम के अध्यक्ष इंजीनियर पंकज गुप्ता, सचिव डॉ. दिनेश गुप्ता तथा प्रबंधन समिति के सदस्य सतपाल शर्मा और एस. राजिंदर सिंह भी उनके साथ रहे। टीम ने आश्रम की स्वच्छता, सुव्यवस्था और समग्र रख-रखाव की सराहना की।
शिविर के दौरान लगभग 70 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच में ईसीजी, आवश्यक प्रयोगशाला परीक्षण किए गए तथा जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। सभी सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क रहीं, जिससे आश्रम के निवासियों को विशेष लाभ मिला।
आश्रम के निवासियों ने चिकित्सकों और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। वहीं, प्रबंधन समिति ने भी डॉ. सुशील शर्मा और उनकी टीम को बहुमूल्य समय, निःशुल्क परामर्श, जांच और दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया तथा नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर चिकित्सकीय टीम और आश्रम के निवासियों के साथ एक सामूहिक स्मृति-चित्र भी लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा