Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मकान मालिक ने 18 लाख के नुकसान की दी तहरीर
थम नहीं रहा हाइवे पर हादसों का सिलसिला, डिवाइडर की मांग उठी
हमीरपुर, 04 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में नेशनल हाईवे में एक जनवरी से शुरू हुआ हादसों का सिलसिला निरंतर जारी है। पशु बाजार के समीप एक डंपर चालक हादसे में जान गंवा बैठा। लगातार हो रहे हादसों के चलते लोग अब इस खूनी हाईवे में डिवाइडर की मांग उठाने लगे हैं। रविवार को हुए हादसे के बाद व्यापार मंडल ने उद्योग नगरी से लेकर नजरपुर मोड़ तक डिवाइडर की मांग की है ताकि हादसों पर अंकुश लग सके।
गत एक जनवरी को शाम करीब 8 बजे इंगोहटा जा रहे ऑटो को पुराने शिखा होटल के पास हाईवे पर डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी थी और ऑटो को करीब 2 किलोमीटर तक घसीटकर थाने तक ले गया था। इस हादसे में ऑटो चालक अंकित कुशवाहा 21 वर्ष की मौत हो गई थी और उसका साथी रोहित कुशवाहा 25 वर्ष निवासी इंगोहटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका उपचार कानपुर में चल रहा है। लोग अभी इस हादसे को भूल ही नहीं पाए थे कि इसी बीच एक अनियंत्रित डंपर पशु बाजार के समीप गिट्टी लदे ट्रक से टकराकर करीब 100 मीटर दूर डा. वीएन सिंह के आवास में घुस गया था। इस घटना में डंपर चालक की केबिन में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया है।
डा. वीएन सिंह के पुत्र पुनीत सिंह ने करीब 18 लाख के नुकसान की तहरीर पुलिस को सौंपी है। उनका कहना है कि डंपर की जोरदार टक्कर से पूरे मकान में दरारें आई हैं। एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हुई है और सैलून की दुकान को भारी क्षति पहुंची है। इस घटना के बाद कस्बे के अंदर डिवाइडर की मांग उठने लगी है। हादसे के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू ने कहा कि जिस तरह से हादसे इस खूनी हाईवे में हो रहे हैं। उसको मद्देनजर रखकर फैक्ट्री एरिया से लेकर नजरपुर तिराहे तक डिवाइडर का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर डिवाइडर की मांग करेंगे। सुमेरपुर थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने रविवार को बताया कि मकान मालिक की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। इसकी जांच कराई जाएगी। चालक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिजन घटना की सूचना पाकर पोस्टमार्टम हाउस आ गए हैं। दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा