मालेवाही के सड़क किनारे जंगल क्षेत्र से पांच किलाे वजनी आईईडी बरामद
दंतेवाड़ा , 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा रोड डी-माइनिंग अभियान के दौरान नक्सलियाें द्वारा लगाये गये पांच किलाे वजनी आईईडी को बरामद कर माैके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस से मिली जा
मालेवाही के सड़क किनारे जंगल क्षेत्र से 5 किलाे वजनी आईईडी बरामद


दंतेवाड़ा , 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा रोड डी-माइनिंग अभियान के दौरान नक्सलियाें द्वारा लगाये गये पांच किलाे वजनी आईईडी को बरामद कर माैके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज रविवार सुबह 9 बजे, सीआरपीएफ कैंप सातधार से सीआरपीएफ 195 बटालियन की यंग प्लाटून एवं थाना मालेवाही के जिला बल की संयुक्त टीम के 43 जवानों के साथ रोड डी-माइनिंग ड्यूटी पर सातधार से मालेवाही की ओर रवाना हुई थी। डी-माइनिंग कार्रवाई के दौरान जब संयुक्त बल सातधार और मालेवाही के मध्य सड़क किनारे जंगल क्षेत्र में पहुंचा, तभी नक्सलियों द्वारा पूर्व में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए 1 नग पुराना प्रेशर कंटेनर आईईडी बम (लगभग 5 किलोग्राम) को सीआरपीएफ की बीडीएस टीम द्वारा सफलतापूर्वक बरामद किया गया। सुरक्षा के मद्देनज़र एवं किसी भी संभावित खतरे को टालने हेतु उक्त आईईडी को मौके पर ही नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस एवं सुरक्षाबलाें द्वारा मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन एवं सतर्कता और बढ़ा दी गई है। सुरक्षाबलों की सतर्कता से एक बार फिर नक्सलियाें के नापक मंसूबों पर पानी फिर गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे