सिरसा: अवैध पिस्तौल, हेरोइन व चूरापोस्त सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
सिरसा, 04 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले के कंगनपुर क्षेत्र से एक युवक को दो अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने रविवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव कंगनपुर की तरफ जा रही थी।
अवैध पिस्तौल के साथ पकड़ा गया आरोपी।


सिरसा, 04 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले के कंगनपुर क्षेत्र से एक युवक को दो अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने रविवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव कंगनपुर की तरफ जा रही थी। सामने से एक युवक आता दिखाई दिया जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 315 बोर व 32 बोर के दो अवैध पिस्तौल बरामद हुए। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि सिंह निवासी कंगनपुर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सदर थाना सिरसा में मामला दर्ज कर अवैध हथियारों के इस नेटवर्क की जांच की जा रही है।

इसके अलावा एबीवीटी स्टाफ सिरसा पुलिस ने सिरसा के नागरिक अस्पताल क्षेत्र से एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान सिकंदर सिंह निवासी सिरसा के रूप में हुई। तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। एंटी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रोड़ी क्षेत्र से जयपाल सिंह निवासी बांदर पती रोड़ी को दो किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम रोड़ी क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान एक युवक अपने हाथ में प्लास्टिक का थैला लेकर आता दिखाई दिया जो कि पुलिस टीम को देखकर वापस मुड़ गए। पुलिस ने शक के आधार पर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। तस्कर के खिलाफ रोड़ी थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma