Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 3 जनवरी (हि.स)। फूलबाड़ी में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। शनिवार सुबह पुलिस ने आठवीं कक्षा के छात्र बिप्लब का शव शयनकक्ष से फंदे से लटका हुआ बरामद किया। माता-पिता के इकलौते बेटे द्वारा उठाए गए इस कदम से पूरे परिवार और इलाके में शोक की छाया छा गई है। यह घटना शनिवार तड़के फूलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के अंतर्गत कंचनबाड़ी इलाके में घटी।
परिवार के अनुसार, बिप्लब का घर में किसी से कोई विवाद नहीं था। उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, यह समझ से परे है। शुक्रवार रात वह परिवार के साथ खाना खाकर सामान्य रूप से सोने गया था। शनिवार सुबह काफी देर तक आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तब अंदर उसका शव फंदे से लटका मिला।
सूचना मिलने पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार