Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 03 जनवरी (हि.स.)। हरकी पैड़ी पर शुक्रवार शाम सायंकालीन गंगा आरती के दौरान गुजरात से आए एक श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गई। श्रद्धालु अचेत होकर गिर पड़ा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर हरकी पैड़ी चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और श्रद्धालु को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक की पहचान जगदीश भाई गोकाणी के रूप में हुई है, जो बेरावल, जिला सोमनाथ (गुजरात) का निवासी था। बताया गया कि वह अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था।
पुलिस के अनुसार, गंगा आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी, इसी बीच श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गई। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और श्रद्धालु को तुरंत पुलिस वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।
नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है और परिजनों की सहमति के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला