Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सचेण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अज्ञात युवक की निर्मम हत्या कर शव को नहर किनारे फेंक दिया गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।
बिनौर नहर के पास मृत मिले युवक के दोनों हाथ मफलर से बंधे हुए थे, शरीर पर कई चोटों के निशान भी मिले हैं। जिसे देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले उसे बांधकर बेरहमी से पीटा गया और फिर उसके शव को नहर किनारे फेक दिया गया। शनिवार को राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सचेण्डी थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी। मृतक की शिनाख्त के लिए उसकी फ़ोटो को सोशल मीडिया और आस-पास के थानों में भेज दी गयी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप