Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग और टाई राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ‘राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026’ का आयोजन जयपुर में चार से छह जनवरी तक किया जाएगा। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होने वाला यह समिट स्टार्टअप्स, निवेशकों, नीति-निर्माताओं, उद्यमियों और क्रिएटर्स के लिए एक वैश्विक मंच साबित होगा।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के शासन सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने बताया कि समिट में डिजिटल एग्रीकल्चर, स्मार्ट हेल्थ, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, टूरिज्म, वाटर गवर्नेंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डीपटेक और स्टार्टअप इकोसिस्टम जैसे अहम विषयों पर व्यापक मंथन होगा। तीन दिवसीय आयोजन के दौरान स्टार्टअप पिच सत्र, सेक्टोरल सेशन, हैकाथॉन, कॉमिकॉन, फिल्म फेस्टिवल और राजस्थान रीजनल एआई इम्पेक्ट कॉन्फ्रेंस जैसे विशेष कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
सुरपुर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन और आईटी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के निर्देशन में यह आयोजन राजस्थान को वैश्विक इनोवेशन हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। उन्होंने बताया कि समिट के जरिए प्रदेश के स्टार्टअप्स को फंडिंग, मेंटरिंग और वैश्विक नेटवर्किंग का अवसर मिलेगा।
आईटी विभाग के आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने बताया कि समिट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, जितिन प्रसाद, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित देश-विदेश की कई नामचीन राजनीतिक और औद्योगिक हस्तियां शामिल होंगी। इसके साथ ही बॉलीवुड, खेल, कला, निवेश और टेक्नोलॉजी जगत की जानी-मानी हस्तियां भी विभिन्न सत्रों में अपने विचार साझा करेंगी।
इस अवसर पर राजस्थान रीजनल एआई इम्पेक्ट कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया जाएगा, जो 19–20 फरवरी 2026 को नई दिल्ली में होने वाली इंडिया-एआई इम्पेक्ट समिट की तैयारी यात्रा का हिस्सा है। राजस्थान रीजनल एआई इम्पेक्ट कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य प्रदेश के एआई-संचालित नवाचारों को प्रदर्शित करना, हितधारकों से संवाद करना और एआई संचालन से जुड़ी कार्ययोजना के संबंध में सिफारिशें देना है। कॉन्फ्रेंस में एआई डोमेन विशेषज्ञों, नीति-निर्माताओं और उद्योगपतियों के साथ लीडरशिप सत्र एवं विषयगत चर्चाएं शामिल होंगी। एआई अनुप्रयोग और उभरती एआई थीम्स पर समानांतर विषयगत सत्र भी आयोजित होंगे। साथ ही एआई एक्सपो का भी आयोजन होगा, जिसमें स्टार्टअप्स, शैक्षणिक संस्थान और उद्योग भागीदार एआई उत्पादों, प्लेटफॉर्म्स तथा समाधानों का प्रदर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित बैठक में डिजिफेस्ट की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह समिट राजस्थान के स्टार्टअप्स को वैश्विक मंच प्रदान करेगी और प्रदेश को आईटी एवं स्टार्टअप विकास का प्रमुख केंद्र बनाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां आपसी समन्वय से समय पर पूरी की जाएं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि समिट में 10 हजार से अधिक प्रतिभागी, 500 से ज्यादा निवेशक, 100 से अधिक स्टार्टअप पिच, 50 से ज्यादा सत्र और 300 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे। इस आयोजन के जरिए राजस्थान के स्टार्टअप्स को 200 करोड़ रुपये से अधिक निवेश प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
साथ ही, आई-स्टार्ट कार्यक्रम से जुड़े स्टार्टअप्स को एक वर्ष की मेंटरशिप भी दी जाएगी।
डिजिफेस्ट के दौरान राजस्थान रीजनल एआई इम्पेक्ट कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन होगा, जो इंडिया एआई मिशन से जुड़ी एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस दौरान एआई आधारित नवाचारों, नीति और अनुप्रयोगों पर गहन चर्चा होगी। खास बात यह है कि छह जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ‘राजस्थान एआई-एमएल पॉलिसी’ का लोकार्पण भी करेंगे।
समिट में 1200 से अधिक वैश्विक कंपनियों के फाउंडर, सीईओ और निवेशक शामिल होंगे। साथ ही 20 से अधिक यूनिकॉर्न और सूनीकॉर्न स्टार्टअप्स के संस्थापक भी जयपुर पहुंचेंगे। सेक्टोरल सेशन के माध्यम से फिनटेक, एग्रीटेक, हेल्थटेक, ई-कॉमर्स, स्पोर्ट्सटेक, एवीजीसी और एआई-एमएल जैसे क्षेत्रों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित