सुंदरबानी में पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, मादक पदार्थ बरामद
राजौरी, 3 जनवरी (हि.स.)। शनिवार सुबह राजौरी जिले के सुंदरबानी इलाके में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और मादक पदार्थ बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि सुंदरबानी पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम आईटीआई कॉलेज, सुंदरब
सुंदरबानी में पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, मादक पदार्थ बरामद


राजौरी, 3 जनवरी (हि.स.)। शनिवार सुबह राजौरी जिले के सुंदरबानी इलाके में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और मादक पदार्थ बरामद किया।

अधिकारियों ने बताया कि सुंदरबानी पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम आईटीआई कॉलेज, सुंदरबानी के पास स्थित जीवी पुलिस नाका पर नियमित चेकिंग कर रही थी। इस दौरान जम्मू से राजौरी की ओर आ रहे एक यात्री वाहन पंजीकरण संख्या पीबी01डी-8780 वाले टेम्पो को जांच के लिए रोका गया। यात्रियों की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति से लगभग चार ग्राम चिट्टा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया।

आरोपी की पहचान राजौरी जिले के कोट्रांका (कंडी) तहसील के धारज निवासी मनवार हुसैन शाह के पुत्र स्कंदर शाह के रूप में हुई है। आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और बरामद पदार्थ को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि सुंदरबानी पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8, 21 और 22 के तहत एफआईआर संख्या 1/2026 दर्ज की गई है और प्रतिबंधित सामग्री के स्रोत और संभावित संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता