Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बक्सर, 03 जनवरी (हि.स.)।
जिले में सहकारिता विभाग द्वारा सदस्यता-सह-सहकारी जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी गई है। यह अभियान 31 जनवरी तक जिले की सभी प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) में संचालित किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाना तथा किसानों और ग्रामीण नागरिकों को सहकारिता से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है।
इसके तहत पैक्स में आवेदन प्राप्त कर नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा और सदस्यता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से सदस्यों एवं गैर-सदस्यों के लिए खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को भी सरल बनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देकर किसानों को इससे जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। वहीं कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उपलब्ध डिजिटल सेवाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा, ताकि वे तकनीकी सुविधाओं का लाभ उठा सकें। सहकारी समितियों के अंकेक्षण प्रतिवेदन के आधार पर लाभ-हानि की स्थिति की जानकारी भी साझा की जाएगी।
जिला सहकारिता पदाधिकारी चन्द्रमा राम ने किसानों और ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और सहकारी संस्थाओं से जुड़कर सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा