ओडिशा में घने कोहरे की चादर, अगले चार दिनों तक बने रहने की संभावना
भुवनेश्वर, 03 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा के कई हिस्सों में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे राज्यभर में जनजीवन प्रभावित हुआ। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। सुबह करीब 10 बजे तक दृश्यता बेहद कम बनी रही, जिससे सड़क
ओडिशा में घने कोहरे की चादर, अगले चार दिनों तक बने रहने की संभावना


भुवनेश्वर, 03 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा के कई हिस्सों में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे राज्यभर में जनजीवन प्रभावित हुआ। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। सुबह करीब 10 बजे तक दृश्यता बेहद कम बनी रही, जिससे सड़क यातायात और दैनिक गतिविधियों पर प्रतिकूल असर पड़ा।

कम दृश्यता के कारण हाईवे और शहरी सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर सुबह के समय दृश्यता अत्यंत सीमित दर्ज की गई, जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई।

भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के कई जिलों में अगले चार दिनों तक कोहरे का असर बने रहने की संभावना है। अगले 24 घंटों के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 14 जिलों में कोहरे की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से विशेषकर तड़के और सुबह के समय यात्रा के दौरान सतर्क रहने की अपील की है।

घने कोहरे को लेकर चार जिलों—खुर्दा, पुरी, कटक और जगतसिंहपुर—के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जो अधिक जोखिम और संभावित बड़े व्यवधान का संकेत देता है। वहीं, बालासोर, भद्रक, केंद्रापड़ा, जाजपुर, ढेंकानाल, नयागढ़, कंधमाल, गंजाम, गजपति और सुंदरगढ़ सहित दस जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने वाहन चालकों को फॉग लाइट का उपयोग करने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने और सुबह के समय अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। साथ ही, अधिकारियों को भी सतर्क रहने को कहा गया है, क्योंकि आने वाले दिनों में घना कोहरा सड़क सुरक्षा और परिवहन सेवाओं को प्रभावित कर सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो