बरेली के माैलाना ने बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया
बरेली, 03 जनवरी (हि.स.) । आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के हालिया फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान और बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफ़िज़ू
आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी


बरेली, 03 जनवरी (हि.स.) । आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के हालिया फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान और बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफ़िज़ूर रहमान के बीच हुए करार को रद्द कर बीसीसीआई ने देश की बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनों समुदायों की भावनाओं का सम्मान किया है। मौलाना बरेलवी ने इसे समयोचित और सराहनीय निर्णय बताते हुए कहा कि खेल के साथ-साथ जनभावनाओं का ध्यान रखना भी जरूरी है।

मौलाना ने शाहरुख खान को लेकर हो रही बयानबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्हाेंने कहा कि शाहरुख खान को गद्दार कहना गलत है। शाहरुख खान देश के वफादार नागरिक और भारत की एक प्रतिष्ठित और मशहूर शख्सियत है। इन्होंने देश का नाम दुनियाभर में रोशन किया है।

माैलाना ने अपने बयान में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों पर भी चिंता जताई है। उन्हाेंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रही ज्यादतियों से भारत का मुसलमान भी चिंतित है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर वहां अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म और अत्याचारों पर तत्काल रोक लगाए।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार