Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उज्जैन, 03 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शिप्रा तट स्थित मंगलग्रह की उत्पत्ति स्थान भगवान श्री मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति को वर्ष 2025 में भात-पूजन और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों से 5.46 करोड़ रुपये से अधिक की आय प्राप्त हुई है। यह आय श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और आस्था को दर्शाती है।
मंदिर समिति के प्रशासक केके पाठक ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि भगवान मंगलनाथ के मंदिर में प्रदेश ही नहीं अपितु देश-विदेश से प्रति दिन की प्रातः काल की आरती पश्चात 7:00 बजे से निर्धारित समय-सीमा दोपहर पश्चात 3:30 बजे तक सतत रूप से भात पूजन एवं अन्य पूजन के लिए यजमानों का सतत रूप से आगमन होता है। विश्व प्रसिद्ध भगवान मंगलनाथ के मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों के अतिरिक्त भात पूजन के साथ ही साथ जैसे- भूमि प्राप्ति, धन प्राप्ति, शीघ्र विवाह, यश प्राप्ति, मंगल दोष निवारण तथा समस्त रोगों के निवारणार्थ यजमानों का आना बना रहा।
उन्होंने बताया कि मंदिर पर आने वाले यजमानों की पूजन मंदिर के विद्वान पंडितगणों/आचार्यगणों द्वारा संपूर्ण विधान के साथ पूजन संपन्न करवाई जाती हैं। इन पूजनों की कंप्यूटरीकृत/मैन्युअल शासकीय रसीदें मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारियों द्वारा बनाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति को इस कैलेडंर वर्ष में इन रसीदों से 01 जनवरी 2025 से 31, दिसम्बर 2025 की अवधि में पांच करोड़, 46 लाख, 17 हजार, 596 रुपये की आय प्राप्त हुई है।
मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक केके पाठक द्वारा यह भी बताया गया कि दिव्यांग एवं असहाय दर्शनार्थियों को मंदिर समिति के कर्मचारियों के द्वारा व्हीलचेयर पर लाकर मंगलनाथ जी के सुलभ एवं व्यवस्थित तरीके से दर्शन करवाए जाते हैं। साथ ही प्रशासक द्वारा यह भी बताया गया कि जिन दर्शनार्थियों को जल्दी रहती है उन्हें विशेष दर्शन पास (प्रति व्यक्ति रुपये 100/-) की व्यवस्था के आधार पर व्यवस्थित रूप से सभी कर्मचारियों के सहयोग से दर्शन कराए जाते हैं।
प्रशासक ने यह भी बताया कि सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए मंगलनाथ मंदिर के विकास एवं विस्तार के कार्य हेतु प्रथम चरण की कार्य की स्वीकृति श्री आशीष सिंह संभाग आयुक्त द्वारा देते हुए कार्य का क्रियान्वयन एजेंसी उज्जैन विकास प्राधिकरण उज्जैन के माध्यम से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रशासक द्वारा यह भी बताया गया है कि मंगलनाथ मंदिर पर आने वाले श्रद्धालु/दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के सक्षम नेतृत्व में इस मंदिर के लिए दूसरे चरण का लिए बड़ा प्रोजेक्ट भी तैयार किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर