Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


खैरागढ़, 03 जनवरी (हि.स.)। खैरागढ़ में चुना पत्थर ब्लॉक लीलामी और खनन परियोजना के खिलाफ आज बड़े जनआंदोलन की तैयारी है । किसान ट्रैक्टर रैली और पैदल मार्च को देखते हुए भरी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला अंतर्गत खैरागढ़ के गंडई ब्लॉक के सैकड़ों किसान ट्रैक्टर रैली और पैदल मार्च निकालकर गंडई तहसीलदार एवं एसडीएम कार्यालय का रुख कर रहे हैं । ग्रामीण चुना पत्थर लीलामी और खनन परियोजना तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। हनईबन, रैमडवा, जगमड़वा, मरदकठेरा, गर्रा, धोधा, ठंडार, खोघा सहित आसपास के दर्जनों गांवों से भारी संख्या में ग्रामीणों के जुटने की संभावना व्यक्त की गई है ।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया है कि संभावित उग्र आंदोलन को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं और पूरे घटनाक्रम पर पुलिस की पैनी नजर है ।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा