Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 03 जनवरी (हि.स.)।
पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगातार पड़ रहे घने कोहरे और तेज रफ्तार वाहनों में मानक के अनुरूप एंटी फॉग लैंप नहीं होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में शनिवार तड़के करीब 3 बजे चाईबासा–हाता मुख्य सड़क पर जयंती ब्रिज के पास दो मालवाहक ट्रकों के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और एक ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस दुर्घटना में मृतक की पहचान विजय कुमार राय (45) के रूप में हुई है, जो बिहार के छपरा जिले का निवासी था। जानकारी के अनुसार, विजय कुमार राय कोलकाता से ट्रक में माल लेकर चाईबासा की ओर आ रहा था, तभी घने कोहरे के कारण सामने से आ रहे दूसरे मालवाहक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
हादसे में एक ट्रेलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि सड़क पर वाहनों के टूटे हुए पार्ट्स बिखर गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के समय दोनों गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज थी और कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे चालक एक-दूसरे को समय पर देख नहीं सके।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और बताया कि जांच के बाद दोषी वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने एक बार फिर कोहरे के मौसम में यातायात नियमों और सुरक्षा मानकों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक