घने कोहरे से भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर उड़ान सेवाएं प्रभावित, तीसरे दिन भी बाधा जारी
भुवनेश्वर, 03 जनवरी (हि.स.)। भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शनिवार को घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन गंभीर रूप से प्रभावित रहा। शहर के कई हिस्सों में दृश्यता शून्य तक गिर गई, जिसके चलते सुबह के समय एक भी उड़ान प्रस्थान नहीं
घने कोहरे से भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर उड़ान सेवाएं प्रभावित, तीसरे दिन भी बाधा जारी


भुवनेश्वर, 03 जनवरी (हि.स.)। भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शनिवार को घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन गंभीर रूप से प्रभावित रहा। शहर के कई हिस्सों में दृश्यता शून्य तक गिर गई, जिसके चलते सुबह के समय एक भी उड़ान प्रस्थान नहीं कर सकी, जबकि कई आगमन उड़ानें विलंबित या अन्य शहरों की ओर मोड़ दी गईं।

हवाईअड्डा निदेशक के अनुसार, ओडिशा की राजधानी आने वाली तीन उड़ानों को खराब दृश्यता के कारण अन्य शहरों में डायवर्ट करना पड़ा। प्रभावित उड़ानों को रांची, कोलकाता और चेन्नई की ओर भेजा गया। क्षेत्र में लगातार बने घने कोहरे के चलते पिछले तीन दिनों से हवाईअड्डे का संचालन प्रभावित हो रहा है।

हालांकि इससे पहले सप्ताह के दौरान कटक–भुवनेश्वर क्षेत्र में भी कोहरे की स्थिति बनी थी, लेकिन उस समय दृश्यता शून्य स्तर तक नहीं गिरी थी। लगातार खराब मौसम के कारण हवाई यातायात पर असर बना हुआ है और अधिकारी स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो