Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सुलतानपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में जौनपुर के दो बदमाश घायल हो गये। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी है।
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में बीती रात डीसीएम ट्रक चोरी के दो आरोपित के एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार से पाखरौली रेलवे क्रॉसिंग की ओर जाने की सूचना पर एसओजी टीम और थाना कोतवाली देहात पुलिस ने घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपित के पैर में गोली लगी। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान एहतेशाम पुत्र जुबैर (मझदिहा, शाहगंज, जौनपुर) और अनवर पुत्र लियाकत अली (पटेला, खुटहन, जौनपुर) के रूप में हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि इस गिरोह के पांच सदस्य डीसीएम ट्रक चोरी में शामिल थे, जिनमें से दो को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एएसपी के अनुसार, इस गिरोह के चार सदस्यों ने वर्ष 2023 में थाना गोसाईगंज क्षेत्र से 34 टन सरिया की लूट की घटना को भी अंजाम दिया था। इस मामले में भी चार लोग प्रकाश में आए थे। डीसीएम चोरी के पांच आरोपित में से एक आरोपित अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त