Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

संभल, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल की धनारी थाना पुलिस की दो चोरों से मुठभेड़ हो गई। एक चोर के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे चाेर को घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया। 15 दिन पहले इन दोनों ने एक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस दोनों चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
बहजोई सीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने शनिवार काे बताया कि धनारी थाना संजय कुमार पुलिस टीम के साथ इलाके में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक दिखी तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार युवक जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो वे लोग फायरिंग करने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, जिसमें दो चोरों में एक चाेर घायल हो गया। पुलिस ने उसे और उसके एक साथी को दौड़ाकर पकड़ लिया।
सीओ ने बताया कि चोरों की पहचान बदायूं के इस्लामनगर निवासी रोहित, और संभल जिले के मोहल्ला दुर्गाधाम में रहने वाला छुटल्ला उर्फ सैजल उर्फ शिवम के रूप में हुई है। पुलिस को इनके पास से एक तमंचा, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस, एक पल्सर बाइक और चोरी का इनवर्टर बरामद हुआ है। ये लोग थाना बहजोई और धनारी से वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar