Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

ग्वालपारा (असम), 03 जनवरी (हि.स.)। असम के ग्वालपारा जिले में मानव–हाथी संघर्ष की समस्या एक बार फिर सामने आई है। जिले के रंगजुली क्षेत्र के भालुकजुली गांव में बीती देर रात एक जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक अकेला जंगली हाथी, जो संभवतः भोजन की तलाश में अपने झुंड से भटक गया था, गांव में घुस आया। इसी दौरान हाथी ने धर्मेंद्र बसुमतारी नामक ग्रामीण पर अचानक हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल धर्मेंद्र बसुमतारी को इलाज के लिए रंगजुली अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) रेफर कर दिया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब ग्रामीण खेतों से कटी हुई धान घर लाते हैं, उस दौरान जंगली हाथी अक्सर भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं। इससे मानव–हाथी संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाथियों की आवाजाही से ग्रामीणों में भय व्याप्त है और लोग रात के समय बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और हाथियों को जंगल की ओर सुरक्षित तरीके से खदेड़ने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय