Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने रविवार की रात चैक बाउंस के मामले में फरार वारंटी को गिरफ्तार किया, जो एंटी करप्शन इंडिया के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
थानाप्रभारी वीरेन्द्र धाकड़ के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम भगोरा हालमुकाम वंशीनगर ब्यावरा निवासी 35 वर्षीय दिनेश पुत्र ओमप्रकाश सोनी को हिरासत में लिया। आरोपित दिनेश 2022 से एक चैक बाउंस के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेने के लिए वंशीनगर स्थित मकान पर पहुंची तो आरोपित ने घर का मुख्य दरवाजा बंद कर लिया, बचने के लिए वह गैस सिलंेडर से आग लगाकर मरने की धमकी देने लगा। पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आरोपित को पकड़ा, जो डबलबैड में छिपकर बैठा था। वारंटी दिनेश सोनी ने जिला सहित अन्य जिलों में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है, जिसके खिलाफ लगभग आठ वारंट जारी है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जिला जेल दाखिल किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक