Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देहरादून, 19 जनवरी (हि.स.)। निलंबित उप निरीक्षक कुंदन सिंह रौतेला की वार्षिक गोपनीय आख्या (एसीआर) के सोशल मीडिया पर अनाधिकृत प्रसारण मामले में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एसटीएफ को विस्तृत और गहन जांच का आदेश दिया है।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की एसीआर एक गोपनीय डिजिटल डॉक्यूमेंट है, जिसे केवल अधिकृत अधिकारी, कर्मचारी ही सुरक्षित आईटी, डिजिटल सिस्टम के माध्यम से एक्सेस कर सकता है। सोशल मीडिया पर इसका अनधिकृत प्रसारण अत्यंत संवेदनशील और गंभीर विषय है। जांच के लिए एसटीएफ को इस प्रकरण में अनाधिकृत डेटा एक्सेस और साइबर साक्ष्यों की जांच सुनिश्चित करने के लिए सौंपा गया है।
एसएसपी-एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने सोमवार शाम जारी एक बयान में कहा कि पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुसार सभी तथ्यों और तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जांच की जाएगी। एसटीएफ कुमाऊं यूनिट ने जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
उल्लेखनीय है कि कुंदन सिंह रौतेला को पूर्व में प्रतिकूल एसीआर टिप्पणियों के बावजूद थानाध्यक्ष पद पर तैनात किए जाने के संबंध में पहले से जांच चल रही थी। -------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय