दुनिया में भारत जैसा देश नहीं और हिंदू जैसा दोस्त नहीं हो सकता: शाहनवाज हुसैन
उज्जैन, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश उज्जैन शहर में जज्बा मुस्लिम ता रूफी जलसा में ढाई हजार से अधिक मुस्लिम परिवारजन एकत्रित हुए। यहां 25 से अधिक रिश्ते तय हुए। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सै
There is no country like India in the world and there can be no friend like a Hindu: Shahnawaz Hussain


उज्जैन, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश उज्जैन शहर में जज्बा मुस्लिम ता रूफी जलसा में ढाई हजार से अधिक मुस्लिम परिवारजन एकत्रित हुए। यहां 25 से अधिक रिश्ते तय हुए। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मुस्लिम बिरादरी से आव्हान किया कि वे बिदादरियों की हदों से आगे जाकर शिक्षा के आधार पर जीवन साथी चुनें। उन्होने कहाकि दुनिया में भारत के जैसा कोई देश नहीं और हिंदू के जैसा दोस्त नहीं हो सकता।

अपने संबोधन में सैयद शाहनवाज हुसैन ने अखिल भारतीय मुस्लिम युवक -युवती परिचय सम्मेलन में कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज के इस वैज्ञानिक दौर में मुस्लिम समाज में भी शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है। सफल वैवाहिक जीवन के लिए बिरादरी की जगह युवक-युवतियों को शिक्षा के आधार पर अपना जीवन साथी चुनना चाहिए। संस्था जज्बा को इस तरह के कार्यक्रमों को पूरे देश में विस्तार देना चाहिए। उन्होने दुनिया के विभिन्न देशों की परिस्थितियों का जिक्र करते हुए अपील की कि हमें अपने देश भारत पर गर्व करना चाहिए। आप सब लोग मिलकर मुस्लिम समाज को नई दिशा दे सकते हैं। मैं आपको हर संभव सहयोग का आश्वासन देता हूं।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से व्यक्ति का बहुत समय और खर्च बचता है। आज के दौर में जब लोगों के पास समय का अभाव है तो ये आयोजन ही उनके बच्चों को अच्छे रिश्ते ढूंढने में मदद करते हैं।

विशेष अतिथि मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने कहा कि जज्बा संस्था के कार्य पूरे देश में मॉडल के रूप में लिए जाते हैं। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भी पूरे प्रदेश में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देते हुए उनका भविष्य बनाने में मदद कर रहा है। मात्र पांच प्रतिशत संसाधनों का सुधार और उपयोग करते हुए वक्फ बोर्ड ने अपनी आय बढ़ाई है,जिसका उपयोग अंत्योदय के कार्यों मे, समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आय में वृद्धि करने और शैक्षणिक स्तर सुधारने में किया जा रहा है।

इंजीनियर सरफराज कुरेशी ने संस्था के शैक्षणिक, स्वास्थ्य, खेलकूद और महिला सशक्तिकरण के कार्यों की जानकारी दी। बताया कि जिन बच्चों का चयन उच्च शिक्षा के लिए होता है, वे आर्थिक कारणों से पढ़ाई न छोड़े, इसके लिए कोचिंग,फीस की व्यवस्था की जाती है। इस नि:शुल्क अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन में 400 परिवारों के लगभग ढाई हजार सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर काजी खलीक उर रहमान ने की।

प्रारंभ में मीर उल हक, समीर उल हक, वसीम अब्बास, मकसूद अली देवास, सलीम देहलवी, गुलरेज खान, सादिक खान, इंसाफ कुरेशी, सबी उल हसन, डॉ शेख हनीफ राही, असलम सोनकच्छ,अबुल हसन, जावेद कुरेशी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। युवक युवतियों की जानकारियों से सम्बंधित एक बुकलेट का विमोचन सैयद शाहनवाज हुसैन और सनवर पटेल ने किया। संचालन नईम खान और समीर उल हक ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल