Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामगढ़, 19 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ के ब्रह्म ऋषि धर्मशाला में हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा एक सोमवार को पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ व युवा पत्रकारों ने भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को खुलकर सांसद के समक्ष रखा।
पत्रकारों ने किया सांसद से सीधा संवाद
कार्यक्रम की सबसे अहम विशेषता यह रही कि पत्रकारों को सीधे सांसद तक अपनी बात रखने का अवसर मिला। पत्रकारों ने कार्यस्थल की चुनौतियों, सुरक्षा, सम्मान, सुविधाओं और अधिकारों से जुड़े मुद्दों को स्पष्ट रूप से सांसद के समक्ष रखा।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव ने ने रखी पत्रकार हितों की बात
प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार ‘बीरु’ और रामगढ़ प्रेस क्लब के सचिव अमितेश प्रकाश ने पत्रकारों के हितों से जुड़े विषयों पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून, बीमा, मान-सम्मान और संगठनात्मक मजबूती जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।
संसद में उठेंगे पत्रकार हितों के मुद्दे : सांसद
सांसद मनीष जायसवाल ने सभी पत्रकारों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि पत्रकारों के हितों से जुड़े सभी प्रमुख मुद्दों को संसद के पटल पर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उनके हितों की अनदेखी नहीं की जा सकती।
पत्रकारों की सुरक्षा पर विशेष जोर
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों की रक्षा और सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई। सांसद ने स्पष्ट कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान हमारी प्राथमिकता है। इस क्रम में पत्रकारों के लिए हेलमेट वितरण जैसे विषय पर भी संवाद हुआ। जिसे सड़क सुरक्षा और फील्ड में कार्यरत पत्रकारों की सुरक्षा से जोड़कर देखा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश