Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई , 19जनवरी (हि. स.) । 16 जनवरी, 2026 को, कमिश्नर डॉ. कादंबरी बालकवड़े ने डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज़ डॉ. नितिन अंबाडेकर के साथ अरुणोदय सिकल सेल एनीमिया स्पेशल कैंपेन को अच्छे से लागू करने का रिव्यू करने के लिए प्राइमरी हेल्थ सेंटर, पडघा, तहसील. भिवंडी का निरीक्षण किया। इस दौरे के दौरान, ज़िले के हेल्थ सिस्टम के काम करने के तरीके का अच्छी तरह से इंस्पेक्शन किया गया।
इस मौके पर, डॉ. नंदापुरकर (डिप्टी डायरेक्टर), डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर डॉ. गंगाधर पारगे, डिस्ट्रिक्ट रिप्रोडक्टिव और चाइल्ड हेल्थ ऑफिसर डॉ. स्वाति पाटिल, डिस्ट्रिक्ट सर्जन डॉ. कैलाश पवार, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर डॉ. दिनेश सुतार और दूसरे जाने-माने लोग मौजूद थे।
दौरे की शुरुआत में कमिश्नर डॉ. कादंबरी बालकवड़े ने प्राइमरी हेल्थ सेंटर का पूरा इंस्पेक्शन किया। इस मौके पर उन्होंने चेक किया कि ई-सुश्रुत, ई-औषधि, ई-विन जैसे डिजिटल पोर्टल का इस्तेमाल हो रहा है या नहीं। लैब में किए गए अलग-अलग टेस्ट, उनके काम की मात्रा और उनसे जुड़े रिकॉर्ड की जांच करके हेल्थ सर्विस की क्वालिटी को वेरिफाई किया गया।
इसके बाद कमिश्नर डॉ. कादंबरी बालकवड़े और डायरेक्टर हेल्थ सर्विस डॉ. नितिन अंबाडेकर ने मौजूद अधिकारियों और हेल्थ वर्कर की एक जॉइंट मीटिंग की। इस मीटिंग में प्राइमरी हेल्थ सेंटर पडघा के तहत सब-सेंटर लेवल पर चलाए जा रहे अरुणोदय सिकल सेल एनीमिया स्पेशल कैंपेन को कैसे चलाया जा रहा है, इसका डिटेल में रिव्यू किया गया। साथ ही, सब-सेंटर लेवल पर दी जाने वाली 13 हेल्थ सर्विस की क्वालिटी और एफिशिएंसी को भी चेक किया गया।
इस विज़िट के दौरान तहसील स्वास्थ अधिकारी (पं. एस. भिवंडी) डॉ. नलिनी यशवंत थोम्ब्रे, प्राइमरी स्वस्थ केंद्र पढ़घा के मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रजनेश पाटिल, डॉ. निखिल जोगलेकर, डॉ. साक्षी बुलबुले और सभी हेल्थ वर्कर मौजूद थे।
अरुणोदय सिकल सेल एनीमिया स्पेशल कैंपेन के ज़रिए सिकल सेल बीमारी की जल्दी पहचान, असरदार इलाज और लोगों में जागरूकता लाने पर ज़ोर दिया जा रहा है,।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा