Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामगढ़, 19 जनवरी (हि.स.)। प्रसिद्ध समाजसेवी काली प्रसाद सिंह (80) का निधन हृदयगति रुक जाने से हो गया। उनके निधन की खबर से शहर में शोक की लहर है। काली प्रसाद सिंह के निधन की सूचना पर कई लोग लोहार टोला स्थित उनके आवास पहुंच कर परिवार वालों से मिलकर ढ़ाढस
बंधाया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दामोदर नदी स्थित गांधी घाट में किया गया। काली प्रसाद सिंह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। मुखाग्नि उनके पुत्र विक्रम सिंह ने दिया।
शोक व्यक्त करने वालों में धनश्याम महतो, रवीन्द्रनाथ सिंह, लोरेन सिंह, बाबू सिंह, दिनेश शर्मा, रवि प्रसाद, बद्री विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा सहित अन्य शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश