Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


उज्जैन, 19 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यावद इस बार गणतंत्र दिवस,26 जनवरी को कार्तिक मेला मैदान में राष्ट्र ध्वज फहराएंगे। डॉ.यादव 25 जनवरी को कोठी मार्ग पर राहगीरी में भी शामिल होंगे। संबधित तैयारियों के लिए सोमवार को कलेक्टर रौशनकुमार सिंह ने अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में उपस्थित शासकीय विभागों के जिलाधिकारियों को बनाई जाने वाली झाकियों के संबंध में निर्देश दिए। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारत पर्व का आयोजन कालिदास संस्कृत अकादमी में ही होगा, इसकी भी तैयारी के निर्देश कलेक्टर ने दिए। गणतंत्र दिवस पर जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के सभी शासकीय/अर्ध शासकीय/मदरसा गणतंत्र दिवस वाले दिन मध्यान्ह भोजन में सब्जी,पूड़ी एवं हलवा या सब्जी,पूड़ी एवं खीर बनाने के निर्देश जिला शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। संभावना है कि किसी एक स्कूल में मुख्यमंत्री स्वयं मध्यान्ह भोजन बच्चों के साथ करें।
राहगीरी मार्ग की दीवारों पर की सुंदर चित्रकारी
मुख्यमंत्री डॉ.यादव 25 जनवरी,रविवार को तरणताल से कोठी रोड तक राहगीरी उत्सव में शामिल होंगे। आयोजन को लेकर नगर निगम द्वारा इस मार्ग पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दीवारों पर सुंदर चित्रकारी करते हुए, पेड़ पौधों की ट्रीमिंग का कार्य, पेवर ब्लॉक लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। प्रभारी निगमायुक्त संतोष टैगोर ने बताया कि राहगीरी के संपूर्ण मार्ग पर मरम्मत एवं पेंच वर्क कार्य भी किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल