Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। विद्यार्थियों में अनुशासन, सेवा-भाव और नेतृत्व क्षमता के संवर्धन के उद्देश्य से भारत स्काउट एवं गाइड, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में त्रिदिवसीय स्काउट–गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ सोमवार को किया गया। 19 से 21 जनवरी तक आयोजित इस शिविर में छात्र-छात्राओं को राष्ट्रसेवा, आत्मनिर्भरता तथा सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं ध्वजारोहण से हुआ। तत्पश्चात स्काउट प्रार्थना “दया कर दान भक्ति का” के सामूहिक गायन ने वातावरण को प्रेरणादायक बना दिया। स्काउट मास्टर सभाशंकर द्विवेदी द्वारा प्रशिक्षकों का परिचय एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सामूहिक गीत “हर देश में तू, हर भेष में तू” ने उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया। शिविर की रूपरेखा जिला संगठन आयुक्त प्रीति तिवारी (भारत स्काउट एवं गाइड, कानपुर) ने प्रस्तुत की।
इस अवसर पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में स्काउट–गाइड प्रशिक्षण शिविरों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों में सेवा, सहयोग, आत्मनिर्भरता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल करते हैं।
समारोह के अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिविर के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विद्यालय की उपप्रधानाचार्या, प्रशिक्षकगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप