Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मकर संक्रांति पर्व पर होने वाला सार्वजनिक अवकाश की तिथि में संशोधन किया है। अब राज्य में मकर संक्रांति का अवकाश 14 जनवरी के स्थान पर 15 जनवरी को हाेगा।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि राज्य में अवकाश की सूची 17 नवंबर 2025 को जारी हुई थी। इस सूची में 14 जनवरी को मकर
संक्रांति का निबंधित अवकाश घाेषित था। शासन स्तर पर सम्यक विचार के बाद तय किया कि मकर संक्रांति के अवसर पर अवकाश होना चाहिए। इसलिए अब 14 जनवरी के स्थान पर 15 जनवरी (गुरुवार) को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय व स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में शासन की ओर से साेमवार काे आदेश पत्र जारी कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक