शरारती तत्वों ने काटी 12 कोर केबल, टाटा यार्ड में सिग्नल बाधित
पूर्वी सिंहभूम, 12 जनवरी (हि.स.)। टाटा–आदित्यपुर रेल खंड में पुराने एजी-19 गूमटी के पास किलोमीटर संख्या( 251/3–5) के बीच रविवार की रात शरारती तत्वों ने (1×12) कोर केबल को काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस तोड़फोड़ की घटना के कारण टाटा यार्ड में र
शरारती तत्वों ने काटी 12 कोर केबल


पूर्वी सिंहभूम, 12 जनवरी (हि.स.)।

टाटा–आदित्यपुर रेल खंड में पुराने एजी-19 गूमटी के पास किलोमीटर संख्या( 251/3–5) के बीच रविवार की रात शरारती तत्वों ने (1×12) कोर केबल को काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस तोड़फोड़ की घटना के कारण टाटा यार्ड में रेल सिग्नल व्यवस्था प्रभावित हो गई है।

केबल कटने से डाउन लाइन में टीसी नंबर 335टी और 336 टी तथा अप लाइन में 99 टी फेल हो गए, जिससे परिचालन में दिक्कतें उत्पन्न हुईं। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित गति से कराया जा रहा है। तकनीकी कर्मी यह भी जांच कर रहे हैं कि कहीं और केबल या उपकरण को नुकसान तो नहीं पहुंचाया गया है। प्राथमिक जांच में यह मामला शरारती तत्वों की ओर से जानबूझकर की गई तोड़फोड़ का प्रतीत हो रहा है।

रेल प्रशासन ने कहा है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही रेल यात्रियों को हो रही असुविधा को कम करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर परिचालन को सामान्य बनाए रखने के प्रयास किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक