Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनीपत, 11 जनवरी (हि.स.)। रेलवे
स्टेशन के पास रविवार को संपर्क क्रांति रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत
हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।
जानकारी
के अनुसार रविवार सुबह संपर्क क्रांति रेलगाड़ी स्टेशन के पास से गुजर रही थी, तभी
एक युवक अचानक पटरी के समीप आ गया और रेलगाड़ी से टकरा गया। टक्कर लगने से युवक की
मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को
दी, जिसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस को अवगत कराया गया।
राजकीय
रेलवे पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच के दौरान युवक की जेब
से आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद हुआ। आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान अमित
यादव (18) निवासी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया
कि अमित यादव गन्नौर क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में कार्यरत था और उसके चचेरे भाई भी
गन्नौर में रहते हैं। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। मौके
पर पहुंचे जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि उन्हें रेलवे स्टेशन
के पास हिंदू कन्या महाविद्यालय क्षेत्र में युवक के रेलगाड़ी की चपेट में आने की सूचना
मिली थी। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही
है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना