Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

—महिला वर्ग में रेलवे व पुरुष वर्ग में केरल बना उपविजेता
-हार्ड लाइन मैच में पंजाब और राजस्थान की टीमों का रहा दबदबा, कांस्य पदक पर जमाया कब्जा
वाराणसी, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के इंडोर कोर्ट पर रविवार को आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऐतिहासिक बन गया। पुरुष वर्ग में जहां रेलवे के स्मैशर्स ने केरला की चुनौती को एकतरफा अंदाज में ध्वस्त कर खिताब पर कब्जा जमाया और महिला वर्ग के रोमांचक फाइनल में केरला ने रेलवे को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिय। नगर निगम की ओर से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महापौर अशोक कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से विजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक वितरण किये। —पुरुष वर्ग में रेलवे ने केरला को 3-0 से रौंदा
रेलवे की पुरुष टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए फाइनल मुकाबले में केरला को सीधे सेटों में 3-0 (25-19, 25-17, 25-19) से पराजित कर सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पूरे मैच के दौरान रेलवे के खिलाड़ियों ने तालमेल और आक्रामक खेल के आगे केरला की टीम एक बार भी मैच में वापसी नहीं कर सकी। रेलवे के कप्तान अंगामुथु ने टीम की कमान संभालते हुए शुरुआती सेट से ही केरला पर मानसिक दबाव बनाया। उनके पावरफुल स्मैश मैच का टर्निंग पॉइंट रहे। रोहित कुमार शानदार खेल कौशल दिखाते हुए अंक जुटाए और टीम के आक्रमण को धार दी। जॉर्ज एंटनी नेट पर अपनी लंबाई और टाइमिंग का फायदा उठाते हुए केरला के हमलों को नाकाम किया। एमिल टी. जोसेफ कोर्ट के बीच से आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर विपक्षी रक्षापंक्ति को भेदा। समीर सीएच मैच के अंतिम क्षणों में निर्णायक अंक बटोरकर टीम की जीत सुनिश्चित की।आनंद के. ने लिबरो के रूप में कोर्ट पर बिजली जैसी फुर्ती दिखाई और कई 'इम्पॉसिबल' गेंदों को उठाकर खेल में जान फूंकी।
उप-विजेता रही केरला की टीम ने वापसी की कोशिश की, लेकिन लय नहीं पकड़ सकी। केरला के सेथु टी.आर. कप्तान के तौर पर संघर्ष किया और अपनी टीम के लिए प्रमुख स्कोरर रहे। एरीन वर्गीस रेलवे के ब्लॉकर्स को छकाकर कुछ अच्छे अंक हासिल किए। मुजीब एम.सी. व राहुल के. ने तालमेल के साथ रेलवे के आक्रमण को रोकने का प्रयास किया।
— महिला वर्ग में केरल ने भारतीय रेलवे को 3-2 से दी शिकस्त
सिगरा स्टेडियम के इंडोर कोर्ट पर रविवार को आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का महिला फाइनल मैच ऐतिहासिक बन गया। केरल की बेटियों ने अपने प्रतिद्वंदी भारतीय रेलवे को 3-2 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया। शुरू में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करने वाली केरल की टीम ने निर्णायक सेट में रेलवे को कोई मौका नहीं दिया। रेलवे ने पहला सेट 25-22 से जीतकर अपनी मंशा साफ कर दी। इसके बाद केरल ने जोरदार पलटवार किया और लगातार दो सेट 25-20 और 25-15 से जीतकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। चौथे सेट में रेलवे ने फिर वापसी की और 25-22 से जीतकर मैच को निर्णायक पांचवें सेट में धकेल दिया। हालांकि, अंतिम सेट में केरल के दमदार स्मैश और डिफेंस के आगे रेलवे बेबस दिखी और केरल ने 15-8 से सेट जीतकर चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। केरल की इस खिताबी सफलता के पीछे टीम की एकजुटता और रणनीतिक कौशल का बड़ा हाथ रहा। टीम की जीत की मुख्य सूत्रधार रहीं अनुश्री ने अपनी कलाई के जादू और आक्रामक स्मैश से रेलवे के डिफेंस को पस्त कर दिया। वहीं, डिफेंस की कमान शिवप्रिया जी. ने संभाली थी। लिबरो की भूमिका में शिवप्रिया ने मैदान पर गजब की फुर्ती दिखाते हुए रेलवे के तेज तर्रार हमलों को न सिर्फ रोका, बल्कि उन्हें काउंटर अटैक में तब्दील करने का मौका भी बनाया।
—पंजाब और राजस्थान की टीमों ने जीते कांस्य पदक पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान के लिए हुए कड़े मुकाबले में पंजाब की टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए सर्विसेज को सीधे सेटों में 3-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही पंजाब ने टूर्नामेंट में तीसरा स्थान (हार्ड लाइन मैच) सुरक्षित कर लिया है। पूरे मैच के दौरान पंजाब के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल और बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन किया। दूसरी ओर सर्विसेज की ओर से विक्रम और शिखर सिंह ने कई मौकों पर अंक बटोरकर टीम को वापस लाने की कोशिश की। नरेश कुमार और चिराग एस. कुमार का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।
—राजस्थान की हरियाणा पर शानदार जीत
महिला वर्ग के हार्डलाइन मुकाबले में राजस्थान की टीम ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हरियाणा को 3-1 से पराजित कर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। पूरे मैच के दौरान राजस्थान की खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया और हरियाणा को वापसी का कोई बड़ा मौका नहीं दिया।
—समापन समारोह में विशिष्ट उपस्थिति
सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेन्द्र राय, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल, बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. पंजाब सिंह, पूर्व महापौर कोशलेंद्र सिंह, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल आदि भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष व महापौर अशोक कुमार तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन सचिव सर्वेश पांडेय ने किया।
—काशी ने पहली बार मेजबानी कर रचा इतिहास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'खेलो इंडिया' अभियान से प्रेरित वाराणसी नगर निगम ने 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप आयोजित कर एक नया इतिहास रच दिया है। 4 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने इसका वर्चुअली शुभारंभ किया था । वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भौतिक रूप से स्टेडिएम में आकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया था। आयोजन समिति के अध्यक्ष व महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश को 42 साल के लंबे इंतजार के बाद इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है। इससे पहले साल 1984 में कानपुर ने सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की सफल मेजबानी की थी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी