Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई ,11 जनवरी (हि. स.) ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन आम चुनाव 2025-26 के लिए, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एरिया में कुल 33 वार्ड बांटे गए हैं और 131 कॉर्पोरेटर सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। कमिश्नर और इलेक्शन ऑफिसर सौरभ राव ने बताया कि 32 वार्ड में से हर एक में चार सीटों के लिए वोटिंग होगी, वार्ड नंबर 1 से 28 और 30 से 33, और वार्ड नंबर 29 में तीन सीटों के लिए वोटिंग होगी।
यह वोटिंग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल करके की जाएगी और बैलेट यूनिट पर संबंधित वार्ड के आधार पर तीन या चार बैलेट पेपर उपलब्ध होंगे। हर वार्ड में सीटों के नाम A, B, C, D रखे गए हैं। हर वार्ड में, सीट ‘A’ के लिए पहला बैलेट पेपर सफेद, सीट ‘B’ के लिए दूसरा बैलेट पेपर हल्का गुलाबी, सीट ‘C’ के लिए तीसरा बैलेट पेपर हल्का पीला और सीट ‘D’ के लिए चौथा बैलेट पेपर हल्का नीला होगा।
हर वोटर के लिए ऊपर बताई गई चारों सीटों पर वोट करना ज़रूरी होगा (वार्ड नंबर 29 के लिए तीन वोट)। वोटर के पास हर सीट के उम्मीदवारों के साथ (‘NOTA’) नोटा का ऑप्शन होगा।
वोटर के चारों सीटों पर वोटिंग पूरी करने के बाद, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सीटी बजाएगी और मशीन की लाइट बंद हो जाएगी। उसके बाद, वोटिंग मशीन अगले वोटर को वोट देने के लिए फिर से उपलब्ध होगी।
अगर वोटर चारों सीटों पर वोटिंग किए बिना एक, दो या तीन सीटों पर एक-एक वोट डालकर पोलिंग बूथ छोड़ने की कोशिश करते हैं, तो पोलिंग ऑफिसर संबंधित वोटर को वापस पोलिंग बूथ भेज देंगे और उसे बाकी वोटिंग प्रोसेस पूरी करने के लिए कहेंगे। चार या (वार्ड नंबर 29 के लिए तीन) वोट रजिस्टर किए बिना वोटिंग प्रोसेस पूरा नहीं होगा। आसान शब्दों में कहें तो, वोटर्स को अपनी पसंद के हिसाब से चारों (वार्ड नंबर 29 के लिए तीन) सीटों पर अपना वोट रजिस्टर करना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा