Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई ,11 जनवरी(हि. स.) । ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आने वाले आम चुनावों को देखते हुए, शहर में वोटर अवेयरनेस के लिए एक बड़ा कैंपेन चलाया जा रहा है। इसी कैंपेन के तहत, आज ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और ‘आम्ही साइकिल प्रेमी फाउंडेशन’ के साथ मिलकर एक वोटर अवेयरनेस साइकिल रैली निकाली गई। म्युनिसिपल कमिश्नर और रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ राव के गाइडेंस में, स्वीप के तहत अलग-अलग मीडिया के ज़रिए शहर में पब्लिक अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं।
रैली की शुरुआत ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन हेडक्वार्टर के सामने से हरी झंडी दिखाकर की गई। इस मौके पर स्वीप पहल की नोडल ऑफिसर और डिप्टी कमिश्नर डॉ. मिताली संचेती, डिप्टी इन्फॉर्मेशन पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर और नोडल ऑफिसर प्राची डिंगांकर, संगठन की फाउंडर प्रेसिडेंट प्रज्ञा म्हात्रे, सेक्रेटरी दीपेश दलवी मौजूद थे। रैली शुरू करने से पहले, एडिशनल कमिश्नर (2) प्रशांत रोडे ने साइकिल के शौकीनों और वहां मौजूद नागरिकों को 15 जनवरी 2025 को होने वाले चुनावों के बारे में शपथ दिलाई। सभी साइकिल के शौकीनों ने शपथ ली और वोट देने का संकल्प लिया।
इस साइकिल रैली में 100 से ज़्यादा साइकिल के शौकीनों ने हिस्सा लिया। साइकिल के शौकीनों ने ‘माज़े ठाणे, माज़े धोखाधड़ी तिकवीं में लगन बोतला इंक’, ‘आइए लोकतंत्र को मजबूत करें, सुशासन लाएं’ जैसे मैसेज वाले प्लेकार्ड लगाकर जागरूकता फैलाई।
यह साइकिल रैली ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन हेडक्वार्टर से शुरू हुई। यह रैली नितिन जंक्शन सर्विस रोड - तीन हाट नाका - हरिनिवास सर्कल - नौपाड़ा पुलिस स्टेशन - शाहू मार्केट - गोखले रोड - राम मारुति रोड - अल्मेडा सिग्नल से होते हुए ठाणे मनपा मुख्यालय के पास पुनः समाप्त हुई। रैली समाप्त होने के बाद उपायुक्त डॉ. मिताली संचेती ने नरेंद्र बल्लाल हॉल में सभी साइकिल प्रेमियों को मतदान जागरूकता के बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को मतदान है, इसलिए सभी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करना चाहिए। मतदान आपका अधिकार और कर्तव्य है। उन्होंने उनसे अपील की कि हम मतदान के बारे में जागरूकता पैदा कर रहे हैं, फिर भी वास्तविक रूप से अमल में लाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा