Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

इलाहाबाद, कानपुर, आगरा व मुरादाबाद ने जीते मुकाबले
हरिद्वार, 11 जनवरी (हि.स.)। खिलाड़ी को खेल में लक्ष्य के प्रति सजग एवं निरन्तर प्रयत्नशील बने रहने पर ही फलता मिलती है। यह बात अपर पुलिस महानिदेशक एवं प्रमुख सचिव खेल आईपीएस अमित सिन्हा ने व्यक्त किये। खेल सचिव सिन्हा यहां गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय और नई दिल्ली के भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में आयोजित उत्तर-क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय हॉकी पुरूष वर्ग प्रतियोगिता के शुभारम पर बोल रहे थे। उन्होंने प्रतिभागी टीमों का आहवान किया कि खेल में प्रतिभा की पहचान एवं उसे तराशने में कोच की कुशलता जरूरी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये समविश्वविद्यालय कुलपति प्रो. प्रतिभा मेहता लूथरा ने कहाकि खेल का स्वरूप वृहद यज्ञ के समान है, जिसमे खेलने वाला खेल तथा कुशलता रूपी आहूति से श्रेष्ठता प्राप्त करता है। जिसमे समय एवं तकनीकि जानकारी रूपी समिद्या की आवश्यकता पडती है। उदघाटन कार्यक्रम का शुभारम्भ यज्ञ के माध्यम से हुआ। उत्तर-क्षेत्र की इस प्रतियोगिता में पंजाब, दिल्ली, उ.प्र., उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, कश्मीर आदि प्रदेशों की 42 विश्वविद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रही है।
हरिद्वार के वंदना कटारिया स्टेडियम में 17 जनवरी तक आयोजित हाेने वाली प्रतियोगिता नॉक-आउट कम लीग बेसिस पर आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच कलस्टर यूनिवर्सिटी, जम्मू तथा यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद के मध्य आरम्भ हुआ जिसमें यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद ने कलस्टर यूनिवर्सिटी, जम्मू को 2-0 से परास्त किया। दूसरा मैच जीबी पंत विवि, पंतनगर तथा सीएसजेएम विश्वविद्यालय, कानपुर के खेला गया जिसमें कानपुर ने पंतनगर को 6-0 से परास्त किया।
डॉ. बीआर आगरा तथा कुमांयू विवि के बीच हुए मैच में आगरा 3-2 से विजयी रही। आईआईटी रूड़की तथा गुरू जम्बेश्वर, मुरादाबाद के बीच हुऐ मैच में मुरादाबाद 3-2 से विजयी रहा। इस अवसर पर पूर्व डीन प्रो. आरकेएस डागर, एआईयू आर्ब्जवर डॉ. सुरजीत सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी शैलाबी गुरूंग, सचिव क्रीडा परिषद डॉ. अजय मलिक आयोजन अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार चौहान, आयोजन सचिव डॉ. कपिल मिश्रा व प्रतिभागी टीमों के कोच तथा मैनेजर उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला