Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में आपदा सुरक्षित उत्तराखण्ड के निर्माण में इंडियन रेडक्रास स्वंयसेवक सक्रिय सहभागिता का निर्वहन करेंगे। इंडियन रेडक्रास उत्तराखण्ड के चेयरमेन डॉ. नरेश चौधरी के नेतृत्व यूथ रेडक्रास एवं जूनियर रेडक्रास स्वंयसेवकों ने भी गत दिवस राज्य स्तरीय कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
रेडक्रास उत्तराखण्ड के चेयरमेन डॉ. नरेश चौधरी ने बताया कि उत्तराखण्ड में सभी दैवीय एवं मानव जनित आपदाओं हेतु फस्ट मेडिकल रेसपोन्डर तैयार किये जा रहे हैं। जोकि अपने-अपने क्षेत्रों में आपदाओं के प्रबंधन तथा आपदा न्यूनीकरण के लिए प्रशिक्षित करेंगे।
डॉ. नरेश चौधरी ने बताया कि 2027 में होने वाले हरिद्वार कुंभ में भी पूर्व की भांति इंडियन रेडक्रास सभी स्वंयसेवी संस्थाओं की मदर एनजीओ की सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेगा। कुंभ मेला की सम्पूर्ण अवधि में उत्तराखण्ड के रेडक्रास स्वंयसेवकों के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के रेडक्रास का भी सहयोग लिया जायेगा। जिससे अन्य प्रदेशों की क्षेत्रीय भाषाओं को जानने वाले रेडक्रास स्वंयसेवक केन्द्रों पर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे और सभी श्रद्धालुओं, यात्रियों की हर संभव मदद करेंगे।
डॉ. नरेश चौधरी ने बताया कि कुंभ मेले से पहले सभी स्वंयसेवकों हेतु प्रशिक्षण कार्यशालाएं भी आयोजित की जायेंगी जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। आपदा सचिव विनोद सुमन ने डॉ. नरेश चौधरी को आयोजन के लिए धन्यवाद दिया
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला