Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

ऊना, 11 जनवरी (हि.स.)। नेस्ले टाहलीवाल कर्मचारियों की ट्रैवलर गाड़ी रविवार सुबह करीब छह बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एक ट्रेनी युवती सहित आठ कर्मचारी घायल हुए हैं। गनीमत रही कि कोई जानी नुक्सान इस हादसे में नहीं हुआ है। लेकिन गाड़ी में सवार सभी कर्मचारियों को चोटें आई है। जिनमें से तीन कर्मचारी गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए ऊना अस्पताल रैफर किया गया है।
हादसे का कारण तेज रफ्तार और घना कोहरा बताया जा रहा है। घायलों में बलजिंद्र सिंह पूबोवाल, इकबाल सिंह पूबोवाल, हर्ष गोंदपुर, चालक रमन, पलक ट्रेनी युवती, गुलशन कुठार, अंकुश कुठार, उमेश दुलेहड़ शामिल हैं। हर्ष, उमेश व चालक रमन की हालत गंभीर होने के चलते ऊना अस्पताल रैफर किया गया था। जहां इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी मुताबिक रोजाना की तरह नेस्ले टाहलीवाल की ट्रैवलर गाड़ी कर्मचारियों को सुबह छः बजे मॉर्निंग शिफ्ट में लेने के लिए पूबोवाल पहुंची, जहां से दो कर्मचारियों को उठाने के बाद गांव कुठार से कर्मचारियों को उठाया और टाहलीवाला प्लांट के लिए निकली।
जब गाड़ी हीरा थड़ा स्कूल के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़ते हुए करीब 20 फीट नीचे जा गिरी। बताया जा रहा है कि गाड़ी पीछे से ही पूबोवाल में लेट पहुंची थी। गाड़ी का टाहलीवाल में पहुंचने का समय सुबह पौने छः बजे का है जबकि रविवार को गाड़ी पूबोवाल में ही 6 बजकर 50 मिनट पर पहुंची थी। वहीं इस संबंध में डीएसपी हरोली मोहन रावत का कहना है कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है घायलों के ब्यान दर्ज किए जा रहें हैं और जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल