Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नैनीताल, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला धारी विकासखंड के खटियाखाल गांव का है, जहां गुलदार के हमले में गंगा देवी 35 पत्नी जीवन चन्द्र की मौत हो गई। महिला घर के पास घास काट रही थी, तभी घात लगाए बैठा गुलदार हमला कर उसे करीब दो किलोमीटर तक घसीटते हुए जंगल में ले गया। सूचना पर ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने खोज अभियान चलाया, जिसके बाद महिला का शव बरामद किया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है और पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार की लगातार सक्रियता के बावजूद समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की गई। धारी के उप जिलाधिकारी अंशुल भट्ट ने महिला की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि वे स्वयं मौके पर पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले 15 दिनों के भीतर यह गुलदार के हमले की तीसरी घटना है। इससे पहले 26 दिसंबर को धारी के दीनी तल्ली में हेमा बरगली और 30 दिसंबर को खन्स्यु के चमोली गांव में एक महिला की गुलदार के हमले में जान जा चुकी है। वन विभाग द्वारा गश्त बढ़ाई गई है, लेकिन धारी, भीमताल और ओखलकांडा क्षेत्रों में अभी भी गुलदार की दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने हमलावर गुलदार को शीघ्र पकड़कर क्षेत्र को सुरक्षित करने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी