हरिद्वार: आरटीआई में गोलगप्पे की रेट लिस्ट
हरिद्वार, 11 जनवरी (हि.स.)। लक्सर नगर पालिका की कार्यशैली ने एक अजीब और मजेदार मामला पेश किया है। आरटीआई (सूचना का अधिकार) के तहत विकास कार्यों और टेंडरों की जानकारी मांगने पर, नगर पालिका ने आवेदक को दस्तावेज उपलब्ध कराए। जांच के दौरान आवेदक शिवम
लक्सर नगर पालिका


हरिद्वार, 11 जनवरी (हि.स.)। लक्सर नगर पालिका की कार्यशैली ने एक अजीब और मजेदार मामला पेश किया है। आरटीआई (सूचना का अधिकार) के तहत विकास कार्यों और टेंडरों की जानकारी मांगने पर, नगर पालिका ने आवेदक को दस्तावेज उपलब्ध कराए।

जांच के दौरान आवेदक शिवम कश्यप को दस्तावेजों में एक चौंकाने वाली चीज़ मिली – हरि ओम बीकानेर मिष्ठान भंडार की प्रमाणित रेट लिस्ट, जिसमें चाट, पकौड़ी और गोलगप्पे की कीमतें दर्ज थीं। यह देखकर आवेदक पहले मुस्कुराए और बाद में इसे सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद मामला तेजी से वायरल हो गया।

नगर पालिका स्वयं कोई स्ट्रीट फूड या मिठाई की दुकान नहीं चलाती, लेकिन क्षेत्र में वेंडर्स को लाइसेंस देने और स्वच्छता की निगरानी करने की जिम्मेदारी जरूर है। अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल का कहना है कि दस्तावेज में यह बिल गलती से शामिल हो गया होगा।

यह घटना नगर पालिका की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है और याद दिलाती है कि आरटीआई के तहत कोई भी सरकारी रिकॉर्ड सार्वजनिक हो सकता है, चाहे वह विकास कार्यों से जुड़ा हो या गलती से संलग्न हो गया हो।

सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं, और कोई कह रहा है कि “अब गोलगप्पों का भाव भी आरटीआई से पता चलेगा!”

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला