खुशहाल भारत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है जी राम जी अधिनियम - मनोहर लाल कोरी
-गिनाई मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की खूबियां चित्रकूट, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के दौरे पर आए योगी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल कोरी ने आज प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी विकसित भार
आधुनिक,समृद्ध और खुशहाल भारत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है जी राम जी अधिनियम - मनोहर लाल कोरी


-गिनाई मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की खूबियां

चित्रकूट, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के दौरे पर आए योगी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल कोरी ने आज प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम की खूबियां गिनाई। उन्हाेंने कहा कि विकसित भारत–जी राम जी कानून ग्रामीण क्षेत्रों को आधुनिक, समृद्ध और खुशहाल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

राज्यमंत्री मनोहर लाल कोरी ने कहा कि मोदी सरकार ने इस अधिनियम के तहत ग्रामीण परिवारों के लिए रोजगार की गारंटी 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन कर दी है । अब काम मांगने पर कार्य न मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता स्वतः मिलेगा, जिससे रोजगार का अधिकार वास्तविक कानूनी अधिकार बन गया है। उन्होंने कहा कि मजदूरी भुगतान में देरी होने पर प्रत्येक विलंबित दिन का मुआवजा भी दिया जाएगा। ग्राम स्तर पर कार्यों की योजना ग्राम सभा में तय होगी और चार प्रमुख श्रेणियों—जल सुरक्षा व संरक्षण, ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका संवर्धन तथा जलवायु परिवर्तन से निपटने से जुड़े कार्यों पर अमल किया जाएगा।

उन्हाेंने बताया कि भ्रष्टाचार राेकने के लिए योजना में बायोमेट्रिक उपस्थिति और एआई आधारित निगरानी से पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। कृषि कार्यों के दौरान बुवाई और कटाई से जुड़े 60 दिनों में योजना के कार्य नहीं कराए जाएंगे, जिससे कृषि गतिविधियां प्रभावित न हों। नए अधिनियम में प्रशासनिक मद की सीमा 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दी गई है, जिससे कार्मिकों की सेवाएं सुदृढ़ होंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में चल रहे मनरेगा के कार्य सुरक्षित हैं और नए अधिनियम के लागू होने के बाद विकास कार्य और अधिक गति से आगे बढ़ेंगे।

इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल,पूर्व विधायक आनंद शुक्ला,बीजेपी महामंत्री आलोक कुमार पांडेय,अश्वनी अवस्थी आदि दर्जनों भाजपाई एवं अपना दल व निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल