Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 11 जनवरी(हि. स.)। एनडीआरएफ (वाराणसी) के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम के बचाव कार्मिकों ने रविवार को गंगा नदी में डूब रही महिला श्रद्धालु को सुरक्षित बचा लिया।
उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि राजेंद्र घाट पर गंगा के पवित्र जल में स्नान कर रही 25 वर्षीय महिला श्रद्धालु स्नान के दौरान असंतुलित होकर गंगा के गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। सिगरा निवासी श्रद्धालु महिला को डूबता देखकर राजेंद्र घाट पर पिकेट ड्यूटी में तैनात एनडीआरएफ के बचाव कार्मिकों ने बिना समय गंवाए त्वरित कार्रवाई करते हुए गहरे जल में छलांग लगाकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद