Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


मुरादाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए जरूरी है कि अधिवक्ता नियमित रूप से पढें और कानूनी मुद्दों पर गहन विचार विमर्श करें।
यह बातें आज दीपक गुप्ता ने स्व-अध्याय मंडल के मुख्य विषय आयकर अधिनियम, 2025 पर न्याय परामर्श केंद्र बुद्धि विहार में टैक्स इकाई द्वारा आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त की। दीपक गुप्ता ने आयकर अधिनियम 2025 के महत्वपूर्ण प्रावधानों, नए संशोधनों, व्यवहारिक प्रभावों तथा करदाताओं एवं अधिवक्ताओं के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर सरल, स्पष्ट एवं व्यावहारिक रूप से प्रकाश डाला। वरिष्ठ अधिवक्ता शेर सिंह बौद्ध ने बताया कि इस स्व-अध्याय मंडल का मुख्य उद्देश्य अधिवक्ताओं के बीच नवीन कर कानूनों पर गहन अध्ययन , शुचितापूर्ण अधिवक्ताओं का निर्माण एवं आपसी विचार-विमर्श को बढ़ावा देकर अंतिम पक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय प्रदान करना है। गाेष्ठी में अधिवक्ता परिषद ब्रज के प्रांतीय मंत्री विचित्र शर्मा ने बताया कि श्री स्वामी विवेकानंद जी की जयंती जिला सभागार में 12 जनवरी को मनाई जायेगी। अंत में टैक्स इकाई के अध्यक्ष राजीव विश्नोई ने राष्ट्र गान कराकर सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर अधिवक्ता संजीव बिहारी भटनागर, महासचिव कपिल गुप्ता, शेर सिंह बौद्ध, अनुराग सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, शिशिर गुप्ता, एडीजीसी मुनीश भटनागर, एडीजीसी नरेंद्र कुमार सिंह , राजदीप गोयल, अतुल माथुर, रवि प्रकाश रॉय समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल