साइबर ठगी का शिकार हुए युवक को मिला इंसाफ, 50 हजार रुपये लौटाए
मीरजापुर, 11 जनवरी (हि.स.)। लालगंज थाना की साइबर सेल टीम ने पुरानी गाड़ी बेचने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी का शिकार हुए लालगंज निवासी मनोज कुमार के खाते में पूरी रकम वापस कराई गई। साइबर सेल टीम के प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह ने रविवार काे
साइबर सेल टीम का आभार जताता पीडित।


मीरजापुर, 11 जनवरी (हि.स.)। लालगंज थाना की साइबर सेल टीम ने पुरानी गाड़ी बेचने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी का शिकार हुए लालगंज निवासी मनोज कुमार के खाते में पूरी रकम वापस कराई गई।

साइबर सेल टीम के प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह ने रविवार काे बताया कि लालागंज निवासी पीड़ित मनोज कुमार ने 1930 साइबर हेल्पलाइन की मदद से एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि अज्ञात ठग ने पुरानी गाड़ी बेचने का झांसा देकर उनसे ऑनलाइन माध्यम से 50 हजार रुपये ठग लिए। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना लालगंज की साइबर सेल टीम ने तत्काल जांच शुरू की। साइबर सेल टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पीड़ित के बैंक खाते में पूरी धनराशि वापस कराई।

राशि वापस मिलने पर पीड़ित ने थाना पहुंचकर मीरजापुर पुलिस, उच्चाधिकारियों एवं साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार जताया। इस दौरान साइबर जागरूकता अभियान के तहत पीड़ित को ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय भी बताए गए और अन्य लोगों को भी सतर्क करने की अपील की गई।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा