जहानाबाद विधायक ने मिड-डे मील शेड का किया उद्घाटन
-प्राथमिक विद्यालय शाहजहांपुर के बच्चाें काे मिली सुविधा फतेहपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को जहानाबाद विधानसभा के भाजपा विधायक व पूर्वमंत्री राजेंद्र सिंह पटेल ने प्राथमिक विद्यालय शाहजहांपुर में मिड-डे मील शेड का
विद्यालय में बने मिड डे मील शेड का उद्घाटन करते भाजपा विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल


-प्राथमिक विद्यालय शाहजहांपुर के बच्चाें काे मिली सुविधा

फतेहपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को जहानाबाद विधानसभा के भाजपा विधायक व पूर्वमंत्री राजेंद्र सिंह पटेल ने प्राथमिक विद्यालय शाहजहांपुर में मिड-डे मील शेड का लोकार्पण करके बच्चों को समर्पित किया।

मलवां विकासखंड के शाहजहांपुर गांव में मिड-डे मील शेड को देखकर जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार वर्मा की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बच्चों को बेहतर और उज्ज्वल भविष्य व शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने ग्राम प्रधान प्रेमशंकर एडवोकेट, रोजगार सेवक बृजभूषण पाठक की सराहना करते हुए कहा कि एक साथ अस्सी बच्चे यहां बैठकर एक साथ भोजन करेंगे जिससे स्वच्छ और संतुलित वातावरण मिल जाएगा। कार्यक्रम का संचालन आलोक गौड़ ने किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल महामंत्री सुनील उत्तम, ग्राम प्रधान प्रेम शंकर पासवान, पूर्व प्रधान महादेव उत्तम, दिनेश वर्मा, रोजगार सेवक भारतभूषण पाठक, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार