Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

इम्फाल, 11 जनवरी (हि.स.)। इम्फाल पश्चिम जिले में 9 जनवरी को तीन अलग-अलग स्थानों पर समन्वित फायरिंग की घटनाओं के सिलसिले में मणिपुर पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन केसीपी (नयन) के दो शीर्ष कैडरों को गिरफ्तार किया है।
राज्य पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार, लांगजिंग आचौबा, घारी और सांगाइप्रोउ क्षेत्रों में हुई फायरिंग की घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपितों की पहचान की गई। इसके बाद सागोलबंद मैरांग हनुबा स्थित आवास से खाइदेम रंजीत (65) तथा फुमलौ क्षेत्र से सनासम बीरमंगल (63) को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक एम-20 पिस्तौल, जिंदा कारतूस, तीन स्कूटर और एक मोबाइल फोन हैंडसेट बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपित कम से कम आठ अलग-अलग फायरिंग की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं, जिनमें इम्फाल पश्चिम के उरिपोक इलाके में डॉ. लोकेन के आवास पर पहले हुआ हमला भी शामिल है।
उधर, कांगपोकपी जिले के आउलमुन गांव में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए अभियान में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। बरामद सामग्री में एके-47 राइफल सहित सात आग्नेयास्त्र, चार इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, दो हैंड ग्रेनेड, 38 राउंड गोलियां, सैन्य वर्दी और एक हैंड-हेल्ड रेडियो सेट शामिल हैं।
इसके अलावा, अन्य जिलों में भी हथियारों की बरामदगी की सूचना है। इम्फाल पूर्व जिले के मोंग्लहाम क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्ध देशी हथियार बरामद किया गया, जबकि चूड़ाचांदपुर जिले के साइडेन और चांगपीकोट गांवों के बीच के इलाके से एक एकनली बंदूक जब्त की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग की घटनाओं और हथियारों की बरामदगी के संबंध में जांच की जा रही है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश