ट्रैफिक नियंत्रण के साथ स्वच्छता की पहल, चला क्लीन ग्रीन ड्राइव
सिलीगुड़ी, 11 जनवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन ट्रैफिक विभाग ने यातायात व्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कदम बढ़ाया है। डीसीपी काजी शम्सुद्दीन अहमद के नेतृत्व में रविवार को सालबाड़ी ज्ञान ज्योति मोड़ पर क्लीन ग्रीन ड्राइव अ
सफाई अभियान में शामि  ट्रैफिक विभाग कर्मी  


सिलीगुड़ी, 11 जनवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन ट्रैफिक विभाग ने यातायात व्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कदम बढ़ाया है। डीसीपी काजी शम्सुद्दीन अहमद के नेतृत्व में रविवार को सालबाड़ी ज्ञान ज्योति मोड़ पर क्लीन ग्रीन ड्राइव अभियान चलाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस, कॉलेज छात्र-छात्राओं और स्वैच्छिक संगठनों ने मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग-55 और टॉय ट्रेन रेलवे लाइन के आसपास सफाई की।

डीसीपी काजी शम्सुद्दीन अहमद ने आम लोगों व व्यापारियों से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की और चेतावनी दी कि गंदगी फैलाने पर कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगे भी शहर के अन्य इलाकों में चलाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार