अनूपपुर: प्रभारी मंत्री ने कृषि रथ तथा उद्यानिकी कृषक भ्रमण दल वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अनूपपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में रविवार की दोपहर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार जिला पंचायत परिसर से कृषक कल्याण वर्ष 2026 के शुभारंभ अवसर पर कृषि रथ तथा उद्यानिकी व
कृषक भ्रमण दल वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना करते हुए मंत्री दिलीप अहिरवार


अनूपपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में रविवार की दोपहर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार जिला पंचायत परिसर से कृषक कल्याण वर्ष 2026 के शुभारंभ अवसर पर कृषि रथ तथा उद्यानिकी विभाग के कृषक भ्रमण दल के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य शासन का प्रमुख उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर, सशक्त एवं समृद्ध बनाना है तथा कृषि रथ इसी संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, कलेक्टर हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्चना कुमारी, जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह, कृषि विभाग की सहायक संचालक वर्षा त्रिपाठी एवं कृषि अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

कृषि रथ के माध्यम से जिले के समस्त विकासखंडों एवं ग्रामों में भ्रमण कर राज्य सरकार की विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं, नवीन कृषि तकनीकों, अनुदान योजनाओं, बीमा योजनाओं, प्राकृतिक खेती, फसल विविधीकरण तथा कृषक कल्याण वर्ष के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी किसानों को प्रदान की जाएगी। इससे कृषकों में जागरूकता बढ़ेगी और वे योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया कार्यक्रम को किया संबोधित

कृषक कल्याण वर्ष 2026 के अंतर्गत कृषक रथ यात्रा शुभारंभ के जंबूरी मैदान भोपाल में आयोजित प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के कार्यक्रम का राज्य स्तरीय सीधा प्रसारण जिला पंचायत सभागार में देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) राम लाल रौतेल सहित जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी तथा कृषक एवं कृषि अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला