Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 11 जनवरी (हि.स.)।बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे के बाद रविवार को टाटा मेन हॉस्पिटल परिसर में हादसे में जान गंवाने वाले युवक के परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया।
मृतक की पहचान बिष्टुपुर, रोड निवासी राजकुमार के रूप में हुई है, जिनकी मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।
परिजनों का आरोप है कि बिष्टुपुर पुलिस मामले में जिम्मेदार लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है और अब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इसी को लेकर वे मुआवजा और तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े गए। प्रदर्शन के दौरान टीएमएच परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थिति को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
परिवार के लोगों ने बताया कि राजकुमार घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और ड्यूटी से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि परिजन जब तक ठोस कार्रवाई और मुआवजे की घोषणा नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रखने की बात कह रहे हैं, जिससे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक