Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने अशोक नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान तस्कर के पास से 85 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 17 लाख रुपये बताई की गई है। सीएसटी ने यह कार्रवाई इंटेलिजेंस की सूचना पर की है। जो कच्ची बस्ती में रहकर मादक पदार्थ की सप्लाई कर रहा था। फिलहाल अशोक नगर थाना पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत सीएसटी ने अशोक नगर थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ ड्रग्स (स्मैक) की तस्करी करने वाले आरोपित रवि कुशवाह (23) निवासी रोन भिंड (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है। जो अशोक नगर थाना इलाके में स्थित भोजपुरा कच्ची बस्ती में काफी समय से रहकर ड्रग्स तस्करी कर रहा था। जयपुर क्राइम ब्रांच की इंटेलिजेंस टीम की सूचना पर ड्रग्स सप्लाई लेकर आए तस्कर को पकड़ने के लिए इलाके में दबिश दी गई। जहां संदिग्ध तस्कर को दबिश देकर पकड़ने पर तलाशी में 85 ग्राम स्मैक मिली। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 17 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस अब तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश